थाईलैंड के पूर्व पीएम को काटनी होगी एक साल जेल
थाईलैंड के सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा को भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के मामलों में पिछली दोषसिद्धि में एक साल की जेल की सज़ा काटनी होगी। सुप्रीम कौर्ट इस पर सुनवाई कर रहा था कि क्या अधिकारियों ने 2023 में थाकसिन की थाईलैंड वापसी कराने की व्यवस्था ठीक से नहीं की थी, ताकि मुकदमों में उनकी सजा शुरू होती। एक जज ने कहा कि थाकसिन की सजा का क्रियान्वयन ठीक से नहीं किया गया था और इसलिए पुलिस अस्पताल में उसकी हिरासत को जेल की सजा के रूप में नहीं गिना जाएगा।
एक दशक से अधिक समय तक स्व-निर्वासन में रहने के बाद थाईलैंड लौटने पर थाकसिन को एक दिन से भी कम समय जेल में बिताने के बाद कथित तौर पर चिकित्सा कारणों से बैंकॉक के पुलिस जनरल अस्पताल के एक कमरे में भेज दिया गया। भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग से जुड़े तीन मामलों में उनकी 8 साल की सजा को राजा महा वजीरालोंगकोर्न ने एक साल में बदल दिया था और छह महीने अस्पताल में रहने के बाद उन्हें पैरोल पर रिहा कर दिया गया था।