मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सर्वेक्षण : हैरिस और ट्रंप में कांटे की टक्कर

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव
Advertisement

वाशिंगटन, 4 नवंबर (एजेंसी)

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव संबंधी हालिया सर्वेक्षण में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है। हैरिस (60) डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं और 78 वर्षीय ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं। चुनाव जीतने के लिए किसी उम्मीदवार को निर्वाचक मंडल के 270 वोट की जरूरत होती है।

Advertisement

हालिया सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि चुनाव का फैसला सात राज्यों एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलाइना और जॉर्जिया के नतीजों से होगा। इनमें से मिशिगन और पेंसिल्वेनिया 270 के आंकड़े तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘सिएना कॉलेज’ के सर्वेक्षणों में पाया गया है कि हैरिस उत्तरी कैरोलाइना और जॉर्जिया में ताकत हासिल कर रही हैं, जबकि ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में उनकी बढ़त का सिलसिला थाम दिया है और एरिजोना में अपनी बढ़त बनाए रखी है। सभी प्रमुख राष्ट्रीय और चुनाव के लिहाज से अहम राज्यों में सर्वेक्षणों पर नजर रखने वाले ‘रियल क्लियर पॉलिटिक्स’ ने कहा कि ट्रंप और हैरिस के बीच बराबरी की स्थिति है। राष्ट्रीय सर्वेक्षण में ट्रंप 0.1 प्रतिशत अंक से आगे हैं, जबकि अहम राज्यों में पूर्व राष्ट्रपति को 0.9 प्रतिशत अंकों की बढ़त हासिल है। अपने अंतिम सर्वेक्षण में ‘एनबीसी न्यूज’ ने कहा कि सर्वेक्षण से पता चलता है कि हैरिस को आमने-सामने के मुकाबले में 49 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं का समर्थन मिल रहा है, जबकि ट्रंप को भी इतने ही प्रतिशत यानी 49 प्रतिशत का समर्थन मिल रहा है। समाचार चैनल ने कहा, ‘‘सिर्फ दो प्रतिशत मतदाताओं का कहना है कि वे चुनाव को लेकर अनिश्चितता की स्थिति में हैं।’

ट्रंप ‘स्पष्ट रूप से बेहतर विकल्प’ : निक्की हेली

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की तुलना में ‘स्पष्ट रूप से बेहतर विकल्प’ हैं। हेली ने अनिर्णय की स्थिति वाले मतदाताओं से दोनों उम्मीदवारों के नीति प्रस्तावों पर गौर करने का आग्रह किया। उन्होंने चुनाव के दिन से दो दिन पूर्व प्रकाशित ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के संपादकीय में कहा कि स्पष्ट रूप से ट्रंप बेहतर विकल्प हैं। साउथ कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर ने रविवार को ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ में एक लेख में लिखा, ‘‘मैं हर बार ट्रंप से 100 फीसदी सहमत नहीं होती। लेकिन मैं ज्यादातर समय उनसे सहमत रहती हूं और मैं हैरिस से लगभग हर समय असहमत रहती हूं।...यहां कुछ तथ्य हैं जो मेरे लिए सबसे अधिक प्रासंगिक हैं।’

‘मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य हो’

डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा मतदान प्रक्रिया के प्रति निराशा व्यक्त करते हुए रविवार को मांग की कि मतदान के दौरान मतदाताओं के पहचान पत्र अनिवार्य किए जाने चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मतदाता पहचान पत्र का विरोध कर रहे हैं ताकि वे हेराफेरी कर सकें। वह पेन्सिलवेनिया में एक चुनावी रैली में बोल रहे थे।

Advertisement
Show comments