ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अमेरिका में कठोर आव्रजन नीतियों के समर्थक अहम पदों पर नामित

स्कॉट सीमा शुल्क और विटेलो होंगे सीमा सुरक्षा विभाग के प्रमुख
Advertisement

वाशिंगटन, 7 दिसंबर (एजेंसी)

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग के प्रमुख के तौर पर रॉडने स्कॉट तथा आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग के प्रमुख पद के लिए कैलेब विटेलो को नामित करने की घोषणा की है। ट्रंप ने बृहस्पतिवार देर रात कहा कि वह ‘बॉर्डर पट्रोल’ के पूर्व प्रमुख रॉडने स्कॉट को सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा का प्रमुख नामित कर रहे हैं।

Advertisement

स्कॉट आव्रजन के कठोर नियमों के मुखर समर्थक हैं। ट्रंप ने कहा कि वह आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) के प्रमुख के तौर पर विटेलो को नामित कर रहे है। विटेलो हाल में आग्नेयास्त्र और सामरिक कार्यक्रमों के सहायक निदेशक रहे हैं। स्कॉट और विटेलो के अलावा ट्रंप ने आव्रजन संबंधी टीम में गृह सुरक्षा विभाग के प्रमुख के रूप में साउथ डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोएम, पूर्व कार्यवाहक आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन प्रमुख टॉम होमन को ‘बॉर्डर जार’ और कठोर आव्रजन नीतियों के कट्टर समर्थक स्टीफन मिलर को ‘डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ’ के रूप में नामित किया है।

Advertisement