सूडान : अर्धसैनिक समूह का बाजार में हमला, 54 मारे गये
काहिरा, 1 फरवरी (एजेंसी) सूडान की सेना के खिलाफ लड़ने वाले एक अर्धसैनिक समूह ने ओमडुरमैन शहर में एक बाजार में हमला किया जिसमें 54 लोग मारे गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार को सबरीन मार्केट...
Advertisement
काहिरा, 1 फरवरी (एजेंसी)
सूडान की सेना के खिलाफ लड़ने वाले एक अर्धसैनिक समूह ने ओमडुरमैन शहर में एक बाजार में हमला किया जिसमें 54 लोग मारे गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार को सबरीन मार्केट में ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ (आरएसएफ) द्वारा किए गए हमले में कम से कम 158 अन्य लोग घायल हो गए।
Advertisement
संस्कृति मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता खालिद अल-अलीसिर ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हताहत हुए लोगों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमले से ‘निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को व्यापक रूप से नुकसान पहुंचा है।’
सूडान के ‘डॉक्टर्स सिंडिकेट’ ने आरएसएफ के हमले की निंदा की। इसने कहा कि एक गोला अल-नव अस्पताल से कुछ मीटर की दूरी पर गिरा, जहां बाजार में सबसे ज्यादा लोग हताहत हुए।
Advertisement
