मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Sudan Drone Attack : सूडान में तबाही; हेगलिग तेल क्षेत्र के पास खूनखराबा, ड्रोन अटैक में कई जानें गईं

सूडान: सशस्त्र बलों ने तेल क्षेत्र पर ड्रोन हमला किया, दर्जनों लोगों की मौत
Advertisement

Sudan Drone Attack : सूडान के सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार शाम को देश की सबसे बड़ी तेल प्रसंस्करण ईकाई के पास किए गए ड्रोन हमले में दर्जनों लोगों की मौत हो गई। ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज' (आरएसएफ) ने यह जानकारी दी।

2023 से सूडान की सेना से लड़ रही आरएसएफ ने बताया कि दक्षिण सूडान की सीमा के पास हेगलिग स्थित तेल क्षेत्र पर उसके कब्जा करने के एक दिन बाद यह हमला हुआ। दोनों पक्षों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि मृतकों और घायलों की सटीक संख्या की तुरंत पुष्टि नहीं की जा सकी।

Advertisement

स्थानीय समाचार संस्थानों ने बताया कि सात आदिवासी नेता और आरएसएफ के ‘दर्जनों' लड़ाके मारे गए हैं। आरएसएफ के अनुसार, तुर्किये निर्मित अकिन्सी ड्रोन हमले में मारे गए लोगों में दक्षिण सूडानी सैनिक भी शामिल हैं। आरएसएफ ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया।

सूडान के दो सैन्य अधिकारियों ने ड्रोन हमले की पुष्टि की और बताया कि यह हमला आरएसएफ लड़ाकों को निशाना बनाकर किया गया था। ‘साउथ सूडान यूनिटी स्टेट' सरकार ने दक्षिण सूडान सेना के तीन सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। हमले के प्रत्यक्षदर्शी एक सैनिक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक अनुमान के मुताबिक करीब 25 लोग मारे गए हैं।

Advertisement
Tags :
armed forcesDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsdrone attackHeglig oil fieldHindi Newslatest newsRSFSudan drone attackदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments