Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सुनीता विलियम्स को लाने स्पेसएक्स का यान रवाना

रवानगी से पहले अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैक्लेन, निकोल एयर्स, ताकुया ओनिशी और किरिल पेस्कोव। -प्रेट्र केप कैनवेरल (अमेरिका), 15 मार्च (एजेंसी)अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में नौ महीने से फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने तथा उनके स्थान...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अमेरिका के केप कैनवेरल से रवाना होता अंतरिक्ष यान। - रॉयटर्स
Advertisement
रवानगी से पहले अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैक्लेन, निकोल एयर्स, ताकुया ओनिशी और किरिल पेस्कोव। -प्रेट्र

केप कैनवेरल (अमेरिका), 15 मार्च (एजेंसी)अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में नौ महीने से फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने तथा उनके स्थान पर चार अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करने के लिए शुक्रवार रात स्पेसएक्स का एक यान रवाना किया गया। माना जा रहा है कि अगर मौसम सही रहा तो विलियम्स और विल्मोर को अगले सप्ताह फ्लोरिडा के तट के निकट जलक्षेत्र में उतारा जाएगा।

नासा के अंतरिक्ष यात्री विल्मोर और विलियम्स बोइंग के नये स्टारलाइनर कैप्सूल से पांच जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे। दोनों एक सप्ताह के लिए ही गये थे, लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण वह लगभग नौ माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए हैं।

Advertisement

कैनेडी स्पेस सेंटर से भेजे गये नये दल में नासा के ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं, जो सैन्य पायलट हैं। इनके अलावा जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी रवाना हुए हैं, जो एयरलाइन कंपनियों के पूर्व पायलट हैं। ये चारों अगले छह महीने अंतरिक्ष स्टेशन में बिताएंगे, जिसे सामान्य अवधि माना जाता है।

Advertisement
×