मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Southern Syria Shooting : दक्षिणी सीरिया में इजराइली छापा, स्थानीय प्रतिरोध में 13 मासूम लोगों की मौत

दक्षिणी सीरिया में छापेमारी के दौरान इजराइली सेना की गोलीबारी में 13 लोगों की मौत: स्थानीय निवासी
Advertisement

Southern Syria Shooting : इजराइली सेना ने दक्षिणी सीरिया के एक गांव में छापेमारी की और इस दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा प्रतिरोध किये जाने पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 13 लोग मारे गए। यह घटना ऐसे समय हुई जब इजराइल कई मोर्चों पर संघर्ष कर रहा है और गाजा में अस्थिर संघर्षविराम जारी है।

सीरिया के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह हमला ‘एक भयानक नरसंहार' था और मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। सीरियाई सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना' के मुताबिक, इजराइली सेना बेत जिन गांव में घुसकर स्थानीय लोगों को हिरासत में लेने की कोशिश कर रही थी और प्रतिरोध जताये जाने के बाद भारी गोलीबारी शुरू कर दी। उसके मुताबिक, घटना के बाद से कई परिवारों ने इलाके को छोड़ दिया है।

Advertisement

इजराइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने खुफिया जानकारी मिलने के बाद बेत जिन में सक्रिय एक इस्लामिक समूह के संदिग्धों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया, जो इजराइली नागरिकों पर हमला करने की फिराक में थे। उसने बताया कि छापेमारी के दौरान, कई उग्रवादियों ने इजराइली सैनिकों पर गोलीबारी की, जिसमें आधा दर्जन सैनिक घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

इजराइली सेना ने दावा किया कि उसके सैनिकों ने गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई की और इस दौरान हवाई हमले की मदद ली गई। उसने बताया कि अभियान समाप्त हो गया है, सभी संदिग्धों को पकड़ लिया गया है और कई उग्रवादी मारे गए हैं। दोनों देश के बीच राजनयिक संबंध नहीं हैं। हालांकि, तनाव कम करने के लिए एक संभावित सुरक्षा समझौते पर दोनों पक्ष बातचीत कर रहे हैं।

सीरियाई अधिकारियों ने इजराइली घुसपैठ की निंदा करते हुए इसे सीरिया की संप्रभुता का उल्लंघन बताया है। सीरियाई सरकार ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजराइली घुसपैठ को रोकने के लिए ‘तत्काल कार्रवाई' करने का आह्वान किया। वहीं, गांव में एक स्थानीय अधिकारी वालिद ओकाशा ने ‘एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि मारे गए लोग आम नागरिक थे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIsraeli Forceslatest newsSouthern Syria RaidsSouthern Syria Shootingदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments