ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शिनावात्रा की बेटी बनी थाईलैंड की प्रधानमंत्री

बैंकाक (एजेंसी) थाईलैंड की संसद में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी पैतोंगतार्न शिनावात्रा देश की नयी प्रधानमंत्री चुनी गयीं। पैतोंगतार्न, शिनावात्रा परिवार से थाईलैंड की कमान संभालने वाली तीसरी नेता बन गई हैं। इससे पहले...
Advertisement

बैंकाक (एजेंसी)

थाईलैंड की संसद में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी पैतोंगतार्न शिनावात्रा देश की नयी प्रधानमंत्री चुनी गयीं। पैतोंगतार्न, शिनावात्रा परिवार से थाईलैंड की कमान संभालने वाली तीसरी नेता बन गई हैं। इससे पहले उनके पिता थाकसिन शिनावात्रा और चाची यिंगलक शिनावात्रा यह पद संभाल चुके हैं। पैतोंगतार्न अपनी चाची के बाद थाईलैंड की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनीं हैं।

Advertisement

पैतोंगतार्न निर्वाचित सांसद नहीं हैं। प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होने के लिए उनका सांसद होना आवश्यक नहीं था।

Advertisement