मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शेख हसीना की बेटी ने X पर लिखा- मुश्किल वक्त में मां को देख नहीं सकती, गले नहीं लगा सकती

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) Sheikh Hasina's daughter बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजिद ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने देश में लोगों की जान जाने से,साथ ही ऐसे कठिन समय में अपनी मां को...
साइमा वाजिद। फोटो स्रोत वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन साउथ ईस्ट एशिया के एक्स अकाउंट से
Advertisement

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा)

Sheikh Hasina's daughter बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजिद ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने देश में लोगों की जान जाने से,साथ ही ऐसे कठिन समय में अपनी मां को ‘‘देख नहीं पाने से, उन्हें गले नहीं लगा पाने से बेहद दुखी हैं।''

Advertisement

बांग्लादेश में छात्रों के सरकार विरोधी-प्रदर्शनों के कारण हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ने के बाद भारत में शरण ली।

उनकी बेटी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''जिस बांग्लादेश से मैं प्यार करती हूं वहां लोगों की जान जाने से मेरा दिल टूट गया है। इस कठिन समय में अपनी मां को देख नहीं सकती, उन्हें गले नहीं लगा सकती। इस बात से मैं बेहद दुखी हूं। मैं आरडी के तौर पर अपनी भूमिका निभाती रहूंगी।''

वाजिद दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय निदेशक हैं। बांग्लादेश विवादास्पद आरक्षण प्रणाली के खिलाफ कई हफ्तों से जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच, पिछले 15 साल से सत्ता में रहीं शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर चले जाने के कारण अभूतपूर्व राजनीतिक संकट से जूझ रहा है।

बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को संसद भंग की दी और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया।

Advertisement
Tags :
Bangladesh newsHindi NewsSaima WajidSaima Wajid X AccountSheikh HasinaSheikh Hasina's daughterबांग्लादेश समाचारशेख हसीनाशेख हसीना की बेटीसाइमा वाजिदसाइमा वाजिद एक्स अकाउंटहिंदी समाचार
Show comments