पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 24 घंटे में हुए सात धमाके
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में पिछले 24 घंटे में सात धमाके हुए। इनमें एक निर्माण कंपनी के दो सुरक्षा गार्ड घायल हो गए। संदिग्ध उग्रवादियों ने बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा और डेरा मुराद जमाली में हमले किए। उग्रवादियों ने...
Advertisement
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में पिछले 24 घंटे में सात धमाके हुए। इनमें एक निर्माण कंपनी के दो सुरक्षा गार्ड घायल हो गए। संदिग्ध उग्रवादियों ने बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा और डेरा मुराद जमाली में हमले किए। उग्रवादियों ने शनिवार को क्वेटा में एक पुलिस चौकी पर हाथगोले फेंके, जिसके बाद आईईडी से आतंकवाद विरोधी विभाग की एक गाड़ी के पास विस्फोट किया गया। इसके बाद शाम को तीन और विस्फोट हुए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आसिफ खान ने कहा कि विस्फोट लोहर कहरेज के पास हुआ, जो क्वेटा के बाहरी इलाके में स्थित है। उन्होंने कहा कि इस विस्फोट के जरिये क्वेटा को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली मुख्य लाइन उड़ा दी गई। इस घटना के बाद राजधानी में डर और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि किसी की मौत होने की खबर नहीं है। उग्रवादियों ने रेलवे ट्रैक पर आईईडी लगाए थे और जब ट्रेन क्वेटा स्टेशन पहुंचने वाली थी, तो विस्फोट हो गया। विस्फोट के कारण पटरी को नुकसान पहुंचा, जिसके कारण रेल सेवाएं निलंबित कर दी गईं।
Advertisement
Advertisement
