Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इस्राइल की नेतन्याहू सरकार को झटका, ऑर्थोडॉक्स पार्टी हुई अलग

तेल अवीव, 15 जुलाई (एजेंसी) इस्राइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गठबंधन सरकार में प्रमुख सहयोगी दल रहे अति-रूढ़िवादी दल ने मंगलवार को कहा कि वह गठबंधन सरकार छोड़ रही है। अति-रूढ़िवादी दल की इस घोषणा को गाजा में युद्ध...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

तेल अवीव, 15 जुलाई (एजेंसी)

Advertisement

इस्राइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गठबंधन सरकार में प्रमुख सहयोगी दल रहे अति-रूढ़िवादी दल ने मंगलवार को कहा कि वह गठबंधन सरकार छोड़ रही है। अति-रूढ़िवादी दल की इस घोषणा को गाजा में युद्ध के निर्णायक समय में इस्राइली नेता के शासन को अस्थिर करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

यूनाइटेड टोरा जूडिज्म नामक पार्टी के दो गुटों ने कहा कि वे एक कानून पर असहमति के कारण सरकार पर निशाना साध रहे हैं। यह कानून अपने सदस्यों के लिए व्यापक सैन्य मसौदा छूट को संहिताबद्ध करेगा। इन दलों के सदस्यों में से कई लोग सेना में भर्ती होने के बजाय यहूदी ग्रंथों का अध्ययन करते हैं। इस मुद्दे ने यहूदी इस्राइलियों को विभाजित कर रखा है, जिनमें से अधिकांश को सेना में भर्ती होने की आवश्यकता होती है। इस्राइलियों में यह दरार तब से और गहरी होती जा रही है, जब से गाजा में युद्ध शुरू हुआ है और सैनिकों की मांग लगातार बढ़ रही है। यह राजनीतिक उथल-पुथल ऐसे समय में हो रही है, जब इस्राइल और हमास गाजा में 21 महीने से चल रहे युद्ध के लिए संघर्ष विराम की शर्तों पर चर्चा कर रहे हैं। इस्राइल के सबसे बड़े सहयोगी अमेरिका और मध्यस्थ मिस्र व कतर के भारी दबाव के बावजूद वार्ता में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है।

तत्काल खतरा नहीं पर डगर कठिन

इस्राइल की राजनीति में लंबे समय से ‘किंगमेकर' की भूमिका निभाने वाली पार्टी के जाने से नेतन्याहू के शासन को तत्काल कोई खतरा नहीं है। लेकिन, 48 घंटों के भीतर जब यह कानून लागू हो जाएगा, तो इस्राइली नेता के पास सरकार में मामूली बहुमत रह जाएगा। इसके बाद सरकार को दो अति-दक्षिणपंथी दलों की इच्छा पर अधिक निर्भर होना पड़ सकता है। ये दक्षिणपंथी दल हमास के साथ युद्ध विराम वार्ता में रियायतों का विरोध करते हैं और गाजा में युद्ध को समाप्त करने या यहां तक कि उसे रोकने के प्रयासों के विरोध में स्वयं सरकार छोड़ चुके हैं या छोड़ने की धमकी दे चुके हैं।

Advertisement
×