Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Saudi Arabia-Israel Relation : ट्रंप की मध्य-पूर्व में नई रणनीति, सऊदी-इजराइल के संबंध करना चाहते हैं सामान्य

ट्रंप सऊदी अरब के युवराज को अब्राहम समझौते में शामिल होने के लिए मनाएंगे

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Saudi Arabia-Israel Relation : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात को प्रमुखता से स्पष्ट किया है कि वह सऊदी अरब और इजराइल के बीच संबंधों को सामान्य होते देखना चाहते हैं। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल के ‘अब्राहम समझौते' को आगे बढ़ाने के अपने प्रयासों की चर्चा की है। इस कोशिश ने इजराइल और तीन अरब देशों के बीच वाणिज्यिक एवं राजनयिक संबंधों को औपचारिक रूप दिया है।

यह पहल पश्चिम एशिया में दीर्घकालिक स्थिरता लाने की उनकी अहम योजना है। ट्रंप मंगलवार को जब व्हाइट हाउस में सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ वार्ता करेंगे तो इजराइल के साथ रिश्तों को सामान्य करने का उनका प्रयास एजेंडे में शीर्ष पर रहने की उम्मीद है।

Advertisement

ट्रंप ने शुक्रवार को फ्लोरिडा के लिए रवाना होते समय एयरफोर्स वन विमान में संवाददाताओं से कहा कि मुझे उम्मीद है कि सऊदी अरब बहुत जल्द अब्राहम समझौते पर हस्ताक्षर कर देगा। सऊदी अरब के निकट भविष्य में समझौते पर हस्ताक्षर करने की संभावना नहीं है, लेकिन तीन प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, इस बात की आशा है कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के अंत तक समझौता हो सकता है।

Advertisement

ट्रंप के पहले कार्यकाल और उसके बाद जो बाइडन के प्रशासन ने सऊदी अरब को अब्राहम समझौते में शामिल होने के लिए मनाने की कोशिश की। लेकिन यह प्रयास ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान युवराज के पिता एवं सऊदी अरब के शाह सलमान के विरोध के कारण धराशायी हो गया था। इसके बाद सात अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के बाद गाजा में युद्ध छिड़ने के कारण युवराज मोहम्मद ने स्वयं इस योजना का विरोध किया था।

Advertisement
×