मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वार्ता से पहले रूस का यूक्रेन में ड्रोन हमला, 7 मरे

कीव, 23 मार्च (एजेंसी) रूस द्वारा यूक्रेन में रविवार रात किए गये ड्रोन हमलों में सात लोगों की मौत हो गयी। यूक्रेन की राजधानी कीव पर यह हमला ऐसे समय हुआ, जब सऊदी अरब में दोनों देशों के बीच युद्ध...
Advertisement

कीव, 23 मार्च (एजेंसी)

रूस द्वारा यूक्रेन में रविवार रात किए गये ड्रोन हमलों में सात लोगों की मौत हो गयी। यूक्रेन की राजधानी कीव पर यह हमला ऐसे समय हुआ, जब सऊदी अरब में दोनों देशों के बीच युद्ध खत्म करने के लिए वार्ता होने की संभावना है। अमेरिका की मध्यस्थता में रूस और यूक्रेन के बीच सोमवार को अप्रत्यक्ष वार्ता हो सकती है, जिसमें ऊर्जा सुविधाओं और नागरिकों से संबंधित बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों पर रोक लगाने के संबंध में चर्चा की जाएगी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि अप्रत्यक्ष वार्ता से एक दिन पहले यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब में अमेरिका के अधिकारियों से मिल सकता है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन आंशिक युद्धविराम के विवरण पर चर्चा करने के लिए तकनीकी टीम भेजने की योजना बना रहा है। यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, रूस ने 147 ड्रोन दागे। इसने बताया कि 97 ड्रोन को मार गिराया गया और यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई के चलते 25 ड्रोन अपने लक्ष्यों तक नहीं पहुंच पाए।

Advertisement

Advertisement
Show comments