Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रूस का यूक्रेन पर बड़ा हवाई हमला, 12 लोगों की मौत

कीव, 25 मई (एजेंसी) रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य क्षेत्रों पर लगातार दूसरी रात ड्रोन एवं मिसाइलों से बड़े पैमाने पर हमला किया। इसमें 12 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए। यूक्रेन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कीव, 25 मई (एजेंसी)

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य क्षेत्रों पर लगातार दूसरी रात ड्रोन एवं मिसाइलों से बड़े पैमाने पर हमला किया। इसमें 12 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए।

Advertisement

यूक्रेन की वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इग्नाट के अनुसार रूस ने विभिन्न प्रकार की 69 मिसाइलें और 298 ड्रोन का इस्तेमाल किया, जिसमें ईरान द्वारा डिजाइन शाहिद ड्रोन भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि यह 2022 में शुरू हुए युद्ध के बाद से यूक्रेन में अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला था।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस की मिसाइलों और ड्रोन ने यूक्रेन के 30 से अधिक शहरों और गांवों को निशाना बनाया है। जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों को और कड़ा करने की मांग की। इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने रात भर में 110 यूक्रेनी ड्रोन गिरा दिए।

बंदियों की अदला-बदली : रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस और यूक्रेन ने रविवार को सैकड़ों बंदियों की अदला-बदली की। इस तरह की अदला-बदली का यह तीसरा चरण है। मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष ने 303-303 सैनिकों को रिहा किया, जबकि शनिवार को 307-307 लड़ाकों और असैन्य नागरिकों को तथा शुक्रवार को 390-390 बंदियों को रिहा किया गया था।

Advertisement
×