मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Russia-Ukraine war : यूक्रेन के हमलों से रूस के 2 प्रमुख शहरों में बिजली आपूर्ति बाधित, 20,000 मकान हुए प्रभावित

10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहर के ऊपर रात में कई ड्रोन को मार गिराया गया
Advertisement

यूक्रेन द्वारा शनिवार रात किए गए हमलों के कारण उसकी सीमा से लगे रूस के दो प्रमुख शहरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। रूसी अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। रूस और यूक्रेन एक-दूसरे के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर लगभग प्रतिदिन हमले कर रहे हैं।

लगभग 4 साल से जारी युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाले कूटनीतिक प्रयास बेनतीजा साबित हो रहे हैं। क्षेत्रीय गवर्नर अलेक्जेंडर गुसेव ने बताया कि ड्रोन हमले के कारण वोरोनिश के कुछ हिस्सों में अस्थायी रूप से बिजली बाधित हो गई और ‘हीटिंग सिस्टम' (सर्दियों में इमारतों या संयंत्रों को गर्म रखने की प्रणाली) ठप हो गई। उन्होंने कहा कि 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहर के ऊपर रात में कई ड्रोन को मार गिराया गया, लेकिन उसके मलबे से आग लगी, जिसे तुरंत बुझा दिया गया।

Advertisement

रूस और यूक्रेन के टेलीग्राम चैनलों ने दावा किया कि हमले का लक्ष्य एक स्थानीय ताप विद्युत संयंत्र था। स्थानीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने बताया कि शनिवार देर रात हुए एक मिसाइल हमले से बेलगोरोड शहर की बिजली आपूर्ति और ‘हीटिंग सिस्टम' को भी ‘गंभीर नुकसान' पहुंचा। लगभग 20,000 मकान प्रभावित हुए हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया कि उसकी सेनाओं ने शनिवार रात दो दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों, ब्रांस्क और रोस्तोव, के ऊपर से उड़ान भर रहे यूक्रेन के 44 ड्रोन को नष्ट कर दिया या उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया।

बयान में वोरोनिश या बेलगोरोड प्रांतों का कोई जिक्र नहीं किया गया, और न ही यह बताया गया कि यूक्रेन ने कितने ड्रोन दागे। यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने दावा किया कि रूस ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए। इससे उसके दो परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को आपूर्ति करने वाले विद्युत उपकेंद्रों को नुकसान पहुंचा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPower Supply DisruptedRussiaRussia Ukraine WarRussia-Ukraine RawUkraineदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments