Russia Ukraine Conflict : यूक्रेन की जेल पर कहर बरपाता रूस, हवाई हमले में 17 कैदियों की मौत
Russia Ukraine Conflict : रूस ने यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी जापोरिजिया क्षेत्र में एक जेल को निशाना बनाकर हवाई हमले किए जिसमें कम से कम 17 कैदियों की मौत हो गई और 80 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए। यूक्रेन के प्राधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यूक्रेन की ‘स्टेट क्रिमिनल एग्जीक्यूटिव सर्विस' के अनुसार यह हमला सोमवार देर रात किया गया जिसमें चार बम गिराकर ‘बिलेनकिवस्का करेक्शनल कॉलोनी' को निशाना बनाया गया। प्राधिकारियों ने बताया कि कम से कम 42 कैदियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा 40 अन्य लोगों को अन्य तरह की चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि हमले में जेल का भोजन कक्ष तबाह हो गया, प्रशासनिक भवन को नुकसान हुआ है, लेकिन जेल की सीमा की बाड़ सुरक्षित है और किसी कैदी के भागने की सूचना नहीं है।
यूक्रेन के अधिकारियों ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि कारागारों जैसे असैन्य ढांचों को निशाना बनाना अंतरराष्ट्रीय संधियों के तहत युद्ध अपराध है।