रूस ने कीव पर किया भीषण हवाई हमला
यूक्रेन को हथियार देने की योजना पर उच्च स्तरीय बैठक से पहले वार
Advertisement
रूस ने यूक्रेन पर भीषण हवाई हमला किया है, जो हाल के महीनों के सबसे बड़े हवाई हमलों में एक है। यह हमला ट्रंप की नाटो सहयोगियों द्वारा यूक्रेन को हथियार प्रदान करने की योजना पर चर्चा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने से कुछ घंटे पहले हुआ है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि हमले में दो लोग मारे गए और 15 घायल हो गए। इनमें एक 12 वर्षीय बच्चा भी शामिल है। सोमवार रात को कीव पर ड्रोन और मिसाइल हमले ने यूक्रेन के लिए विशेष रूप से वायु रक्षा में और अधिक पश्चिमी सैन्य सहायता की आवश्यकता को उजागर किया है। वैसे एक सप्ताह पहले ट्रंप ने कहा था कि यूक्रेन में कुछ ही दिनों में सहायता पहुंच जाएगी। इस डिजिटल बैठक का नेतृत्व ब्रिटिश रक्षा मंत्री जॉन हीली और उनके जर्मन समकक्ष बोरिस पिस्तोरियस करेंगे। हीली ने बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और नाटो नेता मार्क रूट, साथ ही नाटो के यूरोप के सर्वोच्च सहयोगी कमांडर जनरल एलेक्सस ग्रिंकविच, इस यूक्रेन रक्षा संपर्क समूह की बैठक में शामिल होंगे। रूस ने यूक्रेनी शहरों पर अपने लंबी दूरी के हमले तेज कर दिए हैं।
Advertisement
Advertisement