मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

RIP Kim Yong-Nam : नहीं रहे किम योंग नाम, उत्तर कोरिया के औपचारिक चेहरो में सबसे प्रमुख की विदाई

उत्तर कोरिया के औपचारिक राष्ट्राध्यक्ष किम योंग नाम का निधन
Advertisement

RIP Kim Yong-Nam : उत्तर कोरिया के एक सर्वोच्च नौकरशाह किम योंग नाम का निधन हो गया है। सरकारी मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सत्तारूढ़ किम राजवंश के प्रति आजीवन निष्ठा ने उन्हें दो दशकों तक देश के औपचारिक राष्ट्राध्यक्ष के रूप में सेवा करने का अवसर दिया।

‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' (केसीएनए) के अनुसार, उत्तर कोरिया की ‘सुप्रीम पीपुल्स असेंबली' के प्रेसीडियम के पूर्व अध्यक्ष किम योंग नाम का सोमवार को निधन हो गया। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था जिसके कारण उनकी मृत्यु हुई। वह 97 वर्ष के थे। केसीएनए ने बताया कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने किम योंग नाम के अंतिम संस्कार स्थल पर जाकर उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। किम योंग नाम का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को होगा।

Advertisement

उत्तर कोरिया पर शासन करने वाले अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के किम जोंग उन से किम योंग नाम का कोई संबंध नहीं था। देश के संस्थापक किम इल सुंग के पोते किम जोंग उन ने 2011 में अपने पिता किम जोंग इल की मृत्यु के बाद सत्ता संभाली थी। किम योंग नाम ने 1998 से अप्रैल 2019 तक ‘सुप्रीम पीपुल्स असेंबली' के प्रमुख के रूप में कार्य किया। यह पद उत्तर कोरिया में नाममात्र के राष्ट्राध्यक्ष का पद है।

हालांकि, असली शक्ति किम परिवार के पास है जिसने 1948 में इसकी औपचारिक स्थापना के बाद से उत्तर कोरिया पर शासन किया है। प्रमुख राजकीय कार्यक्रमों में जबरदस्त भाषण देने के लिए पहचाने जाने वाले किम योंग नाम अकसर सरकारी मीडिया में किम जोंग उन और उनके दिवंगत पिता किम जोंग इल की ओर से विदेशी गणमान्य व्यक्तियों का अभिवादन करते दिखाई देते थे।

Advertisement
Tags :
bureaucrat Kim Yong NamDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKim Yong-Nam DeathKim Yong-Nam DiedKim Yong-Nam Passes Awaylatest newsNorth KoreanRIP Kim Yong-Namदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments