मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नौसेना के पोत घड़ियाल से म्यांमार पहुंचाया राशन

मांडले, 5 अप्रैल (एजेंसी) भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार की मदद के लिए जारी ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत दक्षिणी तटीय क्षेत्र के थिलावा बंदरगाह पर शनिवार को यंगून क्षेत्र के मुख्यमंत्री को खाद्य सामग्री की एक बड़ी खेप सौंपी। म्यांमार...
थिलावा बंदरगाह पर पहुंचा नौसेना का पोत (आईएनएस) घड़ियाल। -प्रेट्रू
Advertisement

मांडले, 5 अप्रैल (एजेंसी)

भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार की मदद के लिए जारी ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत दक्षिणी तटीय क्षेत्र के थिलावा बंदरगाह पर शनिवार को यंगून क्षेत्र के मुख्यमंत्री को खाद्य सामग्री की एक बड़ी खेप सौंपी। म्यांमार में 28 मार्च को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें 3,100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत ने 24 घंटे से भी कम समय में म्यांमार को मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) सामग्री की पहली खेप पहुंचाई थी। भारत ने म्यांमार से लगभग 400 किलोमीटर दक्षिण में थिलावा बंदरगाह पर नौसेना के एक पोत से शनिवार को 442 मीट्रिक टन खाद्य सामग्री पहुंचाई। यंगून स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भूकंप से प्रभावित लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। भारतीय नौसेन के पोत (आईएनएस) घड़ियाल के जरिए खाद्य सहायता (चावल, खाना पकाने का तेल, नूडल्स और बिस्कुट) की एक बड़ी खेप आज थिलावा बंदरगाह पर पहुंचाई गई और राजदूत अभय ठाकुर ने इसे यंगून के मुख्यमंत्री यू सोई थीन और उनकी टीम को सौंपा।’ जब आईएनएस घड़ियाल एक अप्रैल को विशाखापत्तनम से रवाना हुआ था तब विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि म्यांमार की प्रभावित आबादी की तत्काल खाद्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है।’

Advertisement

Advertisement
Show comments