मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Putin India Visit : क्रेमलिन का दावा- पुतिन का भारत दौरा ऐतिहासिक और परिणामकारी होगा

राष्ट्रपति पुतिन की आगामी भारत यात्रा बहुत सार्थक होगी: रूस
Advertisement

Putin India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आगामी भारत यात्रा "बहुत भव्य'' और ‘‘सार्थक'' होगी। रूसी सरकारी टीवी ने रविवार को क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव के हवाले से अपनी खबर में यह जानकारी दी।

वीजीटीआरके रूसी सरकारी टीवी के क्रेमलिन संवाददाता पावेल जारुबिन को दिए एक साक्षात्कार में उशाकोव ने कहा कि हम और भारतीय पक्ष इस यात्रा की सक्रियता से तैयारी कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यह हर लिहाज से सार्थक होगी। यह एक बेहद भव्य (यात्रा) होगी क्योंकि इसे राजकीय यात्रा भी कहा जा रहा है।

Advertisement

उशाकोव ने कहा, ‘‘यह यात्रा भारत के प्रधानमंत्री और रूसी राष्ट्रपति के बीच हुए समझौते को अमल में लाने का मौका प्रदान करती है कि वे द्विपक्षीय मामलों और वर्तमान अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा के लिए प्रतिवर्ष मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा का समय करीब आने पर नई दिल्ली और मॉस्को में तारीखों की घोषणा एक साथ की जाएगी।

पिछले सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर का स्वागत करते हुए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा था कि पुतिन की नई दिल्ली यात्रा तीन सप्ताह में होगी। सूत्रों ने बताया कि 23वां भारत-रूस शिखर सम्मेलन पांच दिसंबर को होगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKremlinlatest newsPM Narendra ModiPresident Vladimir PutinPutin India VisitPutin's visit to IndiaRussiaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments