पुतिन ने शी जिनपिंग से फोन पर की बातचीत
मॉस्को, 21 जनवरी (एजेंसी) डोनाल्ड ट्रंप के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बात की और दोनों देशों के करीबी...
Advertisement
मॉस्को, 21 जनवरी (एजेंसी)
डोनाल्ड ट्रंप के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बात की और दोनों देशों के करीबी संबंधों पर जोर दिया।
Advertisement
मॉस्को पर पश्चिमी प्रतिबंधों के बीच चीन, रूसी तेल और गैस का एक प्रमुख ग्राहक तथा प्रमुख प्रौद्योगिकियों का स्रोत बन गया है। जिनपिंग के साथ मंगलवार की बातचीत में पुतिन ने इस बात पर जोर दिया कि रूस-चीन संबंध साझा हितों, समानता और पारस्परिक लाभ पर आधारित हैं। इस दौरान दोनों नेताओं ने उल्लेख किया कि उनके ये संबंध ‘आंतरिक राजनीतिक कारकों और वर्तमान अंतरराष्ट्रीय माहौल पर निर्भर नहीं हैं।’
Advertisement
×