ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

President Volodymyr Zelensky का बड़ा बयान, कहा- रूस की ‘गलत सूचना' पर भरोसा कर रहे ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की की लोकप्रियता रेटिंग 4 प्रतिशत है
Advertisement

कीव, 19 फरवरी (एपी)

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस द्वारा उपलब्ध कराई गई ‘‘गलत सूचना'' पर भरोसा कर रहे हैं। जेलेंस्की का यह बयान ट्रंप की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन के नेता की लोकप्रियता में कमी आई है।

Advertisement

ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की की लोकप्रियता रेटिंग 4 प्रतिशत है। जेलेंस्की ने यूक्रेन की राजधानी कीव में एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने यह गलत सूचना देखी है। हम समझते हैं कि यह रूस ने फैलाई है। ट्रंप इस गलत सूचना पर भरोसा कर रहे हैं।

ट्रंप ने यह भी सुझाव दिया कि यूक्रेन को यूक्रेनी संविधान के अनुसार चुनाव कराना चाहिए, जो युद्ध और उसके परिणामस्वरूप मार्शल लॉ लागू होने के कारण स्थगित कर दिए गए थे। जेलेंस्की की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई, जब वह यूक्रेन और रूस के लिए अमेरिका के विशेष दूत कीथ केलॉग के साथ कीव में बैठक करने वाले हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newspresident Donald TrumpPresident Volodymyr ZelenskyRussiaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज