विमान हुआ ठीक, ट्रूडो और उनका दल कनाडा रवाना
नयी दिल्ली (एजेंसी) : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनका प्रतिनिधिमंडल उनके विमान में आई तकनीकी खराबी ठीक कर दिये जाने के बाद मंगलवार अपराह्न यहां से रवाना हो गए। शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे ट्रूडो को रविवार को रवाना...
Advertisement
नयी दिल्ली (एजेंसी) : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनका प्रतिनिधिमंडल उनके विमान में आई तकनीकी खराबी ठीक कर दिये जाने के बाद मंगलवार अपराह्न यहां से रवाना हो गए। शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे ट्रूडो को रविवार को रवाना होना था, लेकिन विमान में तकनीकी समस्या के कारण वह दो दिनों तक फंसे रहे। एक सूत्र ने बताया कि विमान ने आज अपराह्न करीब 1.10 बजे उड़ान भरी। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ट्रूडो को विदा करने के लिए हवाईअड्डे पर मौजूद थे। मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को जी20 शिखर सम्मेलन में उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद देने के वास्ते मैं आज हवाई अड्डे पर था और उन्हें तथा उनके प्रतिनिधिमंडल को सुरक्षित घर वापसी की शुभकामनाएं दीं।’
Advertisement
Advertisement
