ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Plane Fire in America डेनवर हवाई अड्डे पर विमान में आग, सभी यात्री सुरक्षित

इमरजेंसी लैंडिंग और रेस्क्यू ऑपरेशन
Advertisement

डेनवर, 14 मार्च (एजेंसी)

Plane Fire in America अमेरिका के डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान में आग लग गई, लेकिन सभी 172 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्य सुरक्षित बचा लिए गए।

Advertisement

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, कोलोराडो स्प्रिंग्स से डलास फोर्ट वर्थ जा रही उड़ान 1006 के पायलट ने इंजन में खराबी की सूचना दी, जिसके बाद इसे डेनवर की ओर मोड़ दिया गया। शाम 5:15 बजे विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की, लेकिन गेट ‘C38’ पर पहुंचते ही इंजन में आग लग गई।

बचाव अभियान और आग पर काबू

जैसे ही विमान के इंजन से धुआं निकलता दिखा, तुरंत अग्निशमन दल ने कार्रवाई की और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया। विमानन कंपनी ने बयान में कहा कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि आग को शाम तक पूरी तरह बुझा दिया गया।

FAA करेगा जांच

FAA ने पुष्टि की है कि यह बोइंग 737-800 विमान था और अब इस घटना की विस्तृत जांच शुरू की जाएगी। यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था कर गंतव्य तक भेजा जा रहा है।

 

Advertisement
Tags :
AirportEmergencyAmericanAirlinesAviationSafetyBoeing737EmergencyLandingFAAFireBrigadePassengerSafetyPlaneFireअग्निशमनअमेरिकनएयरलाइंसआगइमरजेंसीलैंडिंगएफएएडेनवरबोइंग737यात्रीसुरक्षाए Denverविमानहवाईयात्रा