मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Plane crash in Arizona: अमेरिका के एरिजोना में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत

छोटा व्यवसायिक विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, मरने वालों में एक 12 वर्षीय बच्चा भी शामिल
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

मेसा (एरिजोना), 7 नवंबर (एपी)

Plane crash in Arizona: अमेरिका के एरिजोना स्थित फीनिक्स के उपनगर में स्थित एक हवाई अड्डे के पास एक छोटे व्यवसायिक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें 12 वर्षीय एक बच्चा भी शामिल था। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि छह सीटों वाला 'होंडाजेट एचए-420 विमान' यूटा के प्रोवो की ओर जा रहा था। मंगलवार दोपहर को मेसा के फाल्कन फील्ड हवाई अड्डे से इसने उड़ान भरी। अधिकारियों के अनुसार, विमान हवाई अड्डे की धातु की बाड़ को तोड़कर पश्चिमी हिस्से में सड़क पर जा रहे एक वाहन से टकरा गया।

यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान उड़ान क्यों नहीं भर पाया। 'नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड' संघीय विमानन प्रशासन और मेसा अधिकारियों की मदद से जांच कर रहा है। मेसा पुलिस ने बुधवार को बताया कि विमान में सवार पांच यात्रियों में से चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

अज्ञात पायलट को गंभीर रूप से घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। विमान में सवार लोगों में 12 वर्षीय ग्राहम किमबॉल और उनके 44 वर्षीय पिता ड्रू किमबॉल शामिल थे। दो अन्य पीड़ित रस्टिन रैंडल (48) और स्पेंसर लिंडाहल (43) थे। दुर्घटना में एक वाहन चालक की भी मौत हो गई।

Advertisement
Tags :
America NewsAmerica plane crashHindi NewsPhoenix plane crashPlane crash in Arizonaअमेरिका विमान हादसाअमेरिका समाचारएरिजोना में विमान हादसाफीनिक्स विमान हादसाहिंदी समाचार
Show comments