मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Philippine Typhoon : फिलीपीन में तूफान ‘फंग-वोंग’ का कहर, बाढ़ और भूस्खलन में 4 की मौत

फिलीपीन में तूफान फंग-वोंग के कारण चार लोगों की मौत, 14 लाख से अधिक विस्थापित
Advertisement

Philippine Typhoon : फिलीपीन में तूफान फंग-वोंग के कारण आयी भारी बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और 14 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो गए। मौसम विभाग ने बताया कि अब यह तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर ताइवान की दिशा में बढ़ रहा है।

Advertisement

फंग-वोंग का असर सबसे ज्यादा उत्तरी फिलीपीन पर पड़ा। इससे पहले फिलीपीन ने तूफान कालमेगी का सामना किया था, जिसके कारण कम से कम 224 लोगों की मौत हो गयी और बाद में वियतनाम में भी पांच लोगों की मौत हुई। फंग-वोंग रविवार रात को औरोरा प्रांत में 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट पर पहुंचा।

तूफान के कारण लगभग 14 लाख लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका था, जबकि सोमवार तक तीन लाख 18 हजार लोग राहत शिविरों में रहे। तेज हवाओं और बारिश के कारण 132 गांवों में बाढ़ आ गई और लगभग 1,000 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने फंग-वोंग और कालमेगी से हुई तबाही को देखते हुए आपातकाल घोषित किया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPhilippinePhilippine stormPhilippine TyphoonTyphoon Fung-wongदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments