अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
इस दौरान प्रदर्शनकारियों और कानून-प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों के बीच छिट-पुट झड़प की खबरें आईं। लॉस एंजिलिस में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया। पोर्टलैंड में भी प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ आंसू गैस का इस्तेमाल किया। पुलिस प्रमुख ब्रायन रेड के अनुसार, इस घटना के संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
रेड ने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि गोलीबारी राजनीति से प्रेरित थी या नहीं। उन्होंने बताया कि हमलावर मार्च कर रहे हजारों लोगों के समूह के साथ-साथ चल रहा था। न्यूयॉर्क, डेनवर, शिकागो, ऑस्टिन और लॉस एंजिलिस में बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध मार्च में हिस्सा लिया। अटलांटा में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
अमेरिका को निशाना बनाने की न सोचे ईरान : ट्रंप
वाशिंगटन (एजेंसी) : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का ईरान पर हमले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने अमेरिकी हितों को निशाना बनाने के खिलाफ ईरान को चेतावनी भी दी। ट्रंप ने शनिवार रात ‘ट्रुथ सोशल' पर लिखा, ईरान पर हुए हमले से अमेरिका का कोई लेना-देना नहीं है। अगर हम पर ईरान की तरफ से किसी भी तरह हमला हुआ तो अमेरिकी सशस्त्र बल पूरी ताकत से जवाब देंगे। हालांकि हम ईरान और इस्राइल के बीच आसानी से समझौता करवाकर इस खूनी संघर्ष को खत्म करवा सकते हैं।