ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Pakistan Tanker Hijack पाकिस्तान में हथियारबंद बदमाशों ने तीन तेल टैंकर लूटे, सात लोग अगवा

पेशावर, 8 जुलाई (एजेंसी) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को हथियारों से लैस बदमाशों ने तेल के तीन टैंकरों पर कब्जा कर लिया और चालक दल के सात सदस्यों को अगवा कर फरार हो गए। यह वारदात उत्तरी...
Advertisement

पेशावर, 8 जुलाई (एजेंसी)

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को हथियारों से लैस बदमाशों ने तेल के तीन टैंकरों पर कब्जा कर लिया और चालक दल के सात सदस्यों को अगवा कर फरार हो गए। यह वारदात उत्तरी वजीरिस्तान की सीमा से सटे बन्नू जिले के तुची पुल क्षेत्र में हुई।

Advertisement

जिला पुलिस अधिकारी सलीम खान कुलाची ने बताया कि यह काफिला उत्तरी वजीरिस्तान से लौट रहा था, तभी मरवत नहर के पास बदमाशों ने उसे घेरकर रोक लिया और तीनों टैंकर कब्जे में ले लिए। घटना के बाद बाका खेल थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज की गई है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है, और न ही कोई फिरौती की मांग सामने आई है। पुलिस विभिन्न संदिग्ध गुटों की जांच कर रही है।

प्रारंभिक जांच से संकेत है कि घटना सुनियोजित थी, और टैंकरों की आवाजाही की जानकारी पहले से प्राप्त की गई थी। सुरक्षाबलों ने सीमावर्ती इलाकों में गश्त तेज कर दी है।

Advertisement
Tags :
BannukidnappingOil TankerPakistanPeshawarअपहरणतेल टैंकरपाकिस्तानपेशावरसुरक्षा संकट