Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Pakistan Russia पाकिस्तान-रूस स्टील डील : कराची इस्पात मिल के पुनरुद्धार का नया अध्याय

इस्लामाबाद, 12 जुलाई (एजेंसी) पाकिस्तान और रूस के बीच कराची स्थित पाकिस्तान स्टील मिल्स (पीएसएम) के पुनरुद्धार और आधुनिकीकरण को लेकर ऐतिहासिक समझौता हुआ है। मॉस्को स्थित पाकिस्तानी दूतावास में शुक्रवार को हस्ताक्षरित इस समझौते को दोनों देशों के औद्योगिक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

इस्लामाबाद, 12 जुलाई (एजेंसी)

Advertisement

पाकिस्तान और रूस के बीच कराची स्थित पाकिस्तान स्टील मिल्स (पीएसएम) के पुनरुद्धार और आधुनिकीकरण को लेकर ऐतिहासिक समझौता हुआ है। मॉस्को स्थित पाकिस्तानी दूतावास में शुक्रवार को हस्ताक्षरित इस समझौते को दोनों देशों के औद्योगिक और रणनीतिक सहयोग के एक नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

पाकिस्तान स्टील मिल्स की स्थापना 1971 में सोवियत संघ की मदद से हुई थी। अब इस परियोजना के पुनर्जीवन में रूस की वापसी को एक प्रतीकात्मक और आर्थिक रूप से महत्त्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सरकारी समाचार एजेंसी एपीपी के मुताबिक, इस परियोजना का उद्देश्य देश में इस्पात उत्पादन को बहाल करना और उसे विस्तार देना है।

दिलचस्प बात यह है कि इस परियोजना के लिए चीन भी दावेदार था, लेकिन अंततः यह अनुबंध रूस को मिला। यह निर्णय चीन और रूस के बीच बढ़ते प्रतिस्पर्धात्मक सहयोग को भी रेखांकित करता है।

गहराता घाटा और राजनीतिक उपेक्षा

पीएसएम को 2008-09 में 16.9 अरब पाकिस्तानी रुपये का घाटा हुआ था, जो 5 साल में बढ़कर 118.7 अरब रुपये तक पहुंच गया। 2008 से 2018 तक पीपीपी और पीएमएल-एन की सरकारें इस इकाई को लाभकारी बनाने में असफल रहीं। बाद में इमरान खान की सरकार ने मिल के पुनरुद्धार की दिशा में ठोस प्रयास शुरू किए।

Advertisement
×