मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Pakistan उत्तर वज़ीरिस्तान में अभियान के दौरान 14 आतंकवादी ढेर

पेशावर, 4 जून (एजेंसी) पाकिस्तान सेना ने उत्तर पश्चिमी कबायली ज़िले उत्तर वज़ीरिस्तान में अफगानिस्तान सीमा के पास एक बड़ी कार्रवाई में 14 आतंकवादियों को मार गिराया है। यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर दो और तीन जून को...
पाक आर्मी फाइल फोटो
Advertisement

पेशावर, 4 जून (एजेंसी)

पाकिस्तान सेना ने उत्तर पश्चिमी कबायली ज़िले उत्तर वज़ीरिस्तान में अफगानिस्तान सीमा के पास एक बड़ी कार्रवाई में 14 आतंकवादियों को मार गिराया है। यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर दो और तीन जून को दत्ता खेल क्षेत्र में की गई थी।

Advertisement

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR)’ ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में अभियान चलाया गया, जिसमें एक ठिकाने पर छापा मारने के दौरान मुठभेड़ हुई। बयान के अनुसार, "भीषण संघर्ष के बाद 14 खवारिज (इस्लाम से भटके हुए लोग) को जहन्नुम भेजा गया।"

सेना ने बताया कि इलाके में बचे हुए आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन अभी जारी है। साथ ही यह भी दोहराया कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल देश को प्रायोजित आतंकवाद के खतरे से पूरी तरह मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Advertisement
Tags :
‘ऑपरेशनAfghan BorderCounter-TerrorismIntelligence Based Operationपाकिस्तानISPRmilitary operationNorth WaziristanPakistanPakistan ArmyPeshawarTerrorists killedअफगान सीमाआईएसपीआरआतंकवादीउत्तर वज़ीरिस्तानखुफिया कार्रवाईपाकिस्तान सेनापेशावरमुठभेड़