मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

PAK Train Attack : पाक की जाफर एक्सप्रेस पर बम से हमला, महिलाएं-बच्चोंं समेत 10 लोग घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर हमला
Advertisement

PAK Train Attack : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जाफर एक्सप्रेस पर हुए बम विस्फोट में महिलाओं और बच्चों समेत 10 से अधिक लोग घायल हो गए। क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस को मंगलवार को मस्तुंग के स्पिजेंड इलाके में निशाना बनाया गया। इस साल मार्च से इस ट्रेन को कई बार निशाना बनाया जा चुका है।

यह उसी क्षेत्र में 10 घंटे में हुआ दूसरा विस्फोट था। इससे पहले सुबह, बलूचिस्तान को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली मुख्य रेल लाइन के पास एक विस्फोट हुआ था। विस्फोट ठीक उसी समय हुआ था जब पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस क्वेटा रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली थी।

Advertisement

ट्रेन को कुछ देर के लिए रोका गया, लेकिन सुरक्षा मंजूरी के बाद उसे आगे बढ़ने दिया गया, क्योंकि पटरी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शाम को, जब क्वेटा जाने वाली ट्रेन स्पिजेंड इलाके से गुजर रही थी, तब पटरी पर लगाए गए एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट हो गया। पाकिस्तान रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘डॉन' समाचार पत्र को बताया, "विस्फोट के बाद जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए और उनमें से एक पलट गया।"

उन्होंने आगे बताया कि पांच यात्री घायल हुए हैं। विस्फोट के तुरंत बाद सुरक्षा बल और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पास के एक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि विस्फोट के समय 270 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि बुधवार को सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद पटरी के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत की जाएगी, इस दौरान रेल सेवा निलंबित रहेगी।

Advertisement
Tags :
Balochistanbomb blastDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newsjaffar expresslatest newsPAK Train AttackPakistanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments