पाक का भारतीय हमले में सात लोगों की मौत का दावा
लाहौर, 12 मई (एजेंसी)
पाकिस्तानी अधिकारियों ने सोमवार को दावा किया कि पंजाब प्रांत के गुजरात शहर में भारतीय ड्रोन हमलों और गोलीबारी में शनिवार को सात लोग मारे गए थे, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। एक अधिकारी ने बताया कि ड्रोन से प्रभावित क्षेत्रों में लाहौर, चिनिओत, पाकपट्टन, खरियन, शेखूपुरा और जलापुर जट्टन शामिल हैं। अधिकारी ने यह भी बताया कि लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर पंजाब के रहीम यार खान जिले में शेख जायद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एयरबेस) को शनिवार सुबह भारत द्वारा दागी गई मिसाइल से काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया, ‘भारतीय हमले ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति और उनके परिवार द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले रॉयल लाउंज सहित इसके बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है।’ रहीम यार खान के उपायुक्त खुर्रम जावेद ने दावा किया कि भारत ने मिसाइल और ड्रोन दोनों से हवाई अड्डे को निशाना बनाया। जावेद ने बताया, ‘हमले में रॉयल लाउंज नष्ट हो गया और हवाई अड्डे के एप्रन क्षेत्र में 10 फुट चौड़ा गड्ढा हो गया।’