मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लाल सागर में यमन के तट के पास नार्वे के पोत पर हमला

इस्राइल-हमास युद्ध का अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव
Advertisement

दुबई, 12 दिसंबर (एजेंसी)

लाल सागर में यमन के तट के पास संदिग्ध रूप से हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई एक मिसाइल नार्वे के ध्वज वाले एक टैंकर से टकरा गई। तेल और रासायनिक पदार्थ से लदे टैंकर ‘स्ट्रिंडा’ पर हमला ईरान समर्थित विद्रोहियों द्वारा ‘बाब अल-मंडेब जलडमरूमध्य’ के पास पोतों को निशाना बनाने के अभियान का विस्तार है। विद्रोही अब उन पोतों को निशाना बना रहे हैं जिनका इस्राइल से कोई स्पष्ट संबंध नहीं है। यह हमला गाजा पट्टी में चल रहे इस्राइल-हमास युद्ध के अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव को बढ़ाता है। निजी खुफिया कंपनियों ‘अंब्रे’ और ‘ड्रायड ग्लोबल’ ने पुष्टि की कि हमला पूर्वी अफ्रीका को अरब प्रायद्वीप से अलग करने वाले महत्वपूर्ण ‘बाब अल-मंडेब जलडमरूमध्य’ के पास हुआ। ड्रायड ग्लोबल कंपनी के मुताबिक, जिस पोत पर हमला हुआ है उसकी पहचान स्ट्रिंडा के रूप में हुई है। यह एक नॉर्वे के स्वामित्व वाला और उसी के द्वारा संचालित पोत है।

Advertisement

Advertisement
Show comments