Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

North Korea fired missiles : उत्तर कोरिया ने अपने समुद्री क्षेत्र में कई मिसाइलें दागीं : दक्षिण कोरिया

सियोल, 8 मई (एजेंसी) North Korea fired missiles : उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को अपने पूर्वी समुद्री क्षेत्र की ओर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी। दक्षिण कोरिया के ‘जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ' ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
In this undated photo provided on Wednesday, May 7, 2025, by the North Korean government, North Korean leader Kim Jong Un, right, visits a machinery factory in North Korea. Independent journalists were not given access to cover the event depicted in this image distributed by the North Korean government. The content of this image is as provided and cannot be independently verified. Korean language watermark on image as provided by source reads: "KCNA" which is the abbreviation for Korean Central News Agency. AP/PTI(AP05_07_2025_000042B)
Advertisement

सियोल, 8 मई (एजेंसी)

North Korea fired missiles : उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को अपने पूर्वी समुद्री क्षेत्र की ओर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी। दक्षिण कोरिया के ‘जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ' ने बताया कि ये प्रक्षेपण पूर्वी बंदरगाह शहर वॉनसन के आसपास के क्षेत्र से किया गया और माना जा रहा है कि ये कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें थीं। हालांकि, दक्षिण कोरिया की सेना ने तत्काल यह नहीं बताया कि मिसाइलें समुद्र में कितनी दूर तक गिरीं। ‘जॉइंट चीफ' ने बताया कि सेना ने अमेरिका और जापान को इस संबंध में जानकारी साझा कर अपनी निगरानी को मजबूत कर दिया है। इससे पहले, अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सैनिकों द्वारा वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किए जाने के कुछ घंटों बाद 10 मार्च को उत्तर कोरिया की तरफ से कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई थीं, लेकिन इसके बाद से यह पहली ज्ञात प्रक्षेपण गतिविधि थी।

Advertisement

छठी घटना

बताया जाता है कि इस साल मिसाइल दागी जाने की यह छठी घटना थी। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम में तेजी ला रहे हैं जिससे कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव हाल के महीनों में काफी बढ़ गया है। इसके अलावा उत्तर कोरिया यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस का समर्थन करने के लिए हथियारों की आपूर्ति कर रहा है और अपने सैनिकों को भी भेज रहा है।

Advertisement
×