निज्जर हत्याकांड के आरोपियों की अदालत में पेशी
ओटावा (एजेंसी) खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपी चार भारतीय नागरिकों को कनाडा की एक अदालत ने समुदाय के लोगों से संपर्क नहीं रखने का आदेश दिया। चार आरोपियों में से तीन- करण बराड़, कमलप्रीत सिंह और...
Advertisement
ओटावा (एजेंसी)
खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपी चार भारतीय नागरिकों को कनाडा की एक अदालत ने समुदाय के लोगों से संपर्क नहीं रखने का आदेश दिया। चार आरोपियों में से तीन- करण बराड़, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह सरे में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांतीय न्यायालय में प्रत्यक्ष रूप से पेश हुए, वहीं अमनदीप सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंस से। अमनदीप हथियार से जुड़े एक अन्य मामले में ओंटारियो में हिरासत में है। उसे निज्जर हत्या मामले में 10 मई को गिरफ्तार किया गया था। अगली सुनवाई 25 जून को की जाएगी।
Advertisement
Advertisement
×