मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चार साल बाद पाकिस्तान लौटे नवाज शरीफ

इस्लामाबाद/लाहौर, 21 अक्तूबर (एजेंसी) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी पार्टी का नेतृत्व करने और जनवरी में संभावित आम चुनाव में रिकॉर्ड चौथी बार सत्ता में आने के प्रयास के तहत ब्रिटेन में चार साल के आत्म-निर्वासन के बाद...
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की ओर से जारी इस तस्वीर में इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर जरूरी कागजात पर दस्तखत करते पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ। - प्रेट्र
Advertisement

इस्लामाबाद/लाहौर, 21 अक्तूबर (एजेंसी)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी पार्टी का नेतृत्व करने और जनवरी में संभावित आम चुनाव में रिकॉर्ड चौथी बार सत्ता में आने के प्रयास के तहत ब्रिटेन में चार साल के आत्म-निर्वासन के बाद शनिवार को विशेष विमान से दुबई से स्वदेश लौट आए। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो 73 वर्षीय नेता विशेष विमान ‘उम्मीद-ए-पाकिस्तान’ से दुबई से इस्लामाबाद पहुंचे। उनके साथ उनके परिवार के सदस्य, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मित्र थे।

Advertisement

इससे पहले दुबई हवाई अड्डे पर शरीफ ने पत्रकारों से देश में वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता जताई और उनके शब्दों में देश में हालात 2017 की तुलना में कहीं अधिक बिगड़ गए हैं, जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अयोग्य घोषित किया था और बाद में भ्रष्टाचार के दो मामलों में उन्हें जवाबदेह ठहराते हुए दोषी करार दिया था। उन्होंने कहा, ‘हालात 2017 से बेहतर नहीं हैं... और यह सब देखकर मुझे दुख होता है कि हमारा देश आगे बढ़ने के बजाय पीछे चला गया है।’ उन्होंने देश को समस्या मुक्त करने के लिए खुद को सक्षम बताया। बाद में शरीफ ने लाहौर में रैली भी की जिसमें उन्होंने विरोधी पार्टियों पर निशाना साधा।

Advertisement
Show comments