मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Myanmar Earthquake: म्यांमार में जुमे की नमाज के दौरान आए भूकंप में 700 से अधिक मुसलमान मारे गए

Myanmar Earthquake: म्यांमा के एक मुस्लिम संगठन ने यह दावा किया है
म्यांमार के मांडले में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद ढही इमारत के स्थल पर तलाशी अभियान के दौरान चलता एक बचावकर्मी। रॉयटर्स
Advertisement

मांडले (म्यांमार), 31 मार्च (एपी)

Myanmar Earthquake:  रमजान में जुमे की नमाज के दौरान म्यांमा में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण 700 से अधिक नमाजियों की मौत हो गई। म्यांमा के एक मुस्लिम संगठन ने यह दावा किया है।

Advertisement

‘स्प्रिंग रेवोल्यूशन म्यांमा मुस्लिम नेटवर्क' की संचालन समिति के सदस्य तुन की ने सोमवार को बताया कि देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के निकट आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण लगभग 60 मस्जिदें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गईं।

यह भी पढ़ेंः Myanmar earthquake: 60 घंटे बाद मलबे से महिला को जिंदा निकाला गया, बचाव कार्य जारी

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मस्जिदों में मारे गए लोगों की यह संख्या भूकंप में अब तक मारे गए 1,700 से अधिक लोगों की आधिकारिक संख्या में शामिल है या नहीं।

‘द इरावदी' ऑनलाइन समाचार साइट पर ‘पोस्ट' किए गए वीडियो में भूकंप के दौरान कई मस्जिदें गिरती हुई दिखाई दे रही हैं और लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। तुन की ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुई अधिकतर मस्जिदों की इमारतें पुरानी थीं।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsMyanmar earthquakemyanmar newsmyanmar updateम्यांमार अपडेटम्यांमार भूकंपम्यांमार समाचारहिंदी समाचार
Show comments