मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ट्रंप के टैक्स-खर्च कटौती विधेयक को मस्क ने बताया ‘घृणित’

वाशिंगटन, 4 जून (एजेंसी) अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स और खर्च में कटौती के विधेयक को ‘घृणित’ करार दिया है। सरकारी दक्षता विभाग से कुछ दिन पहले अलग हुए मस्क ने ‘एक्स’ पर...
एलन मस्क। -फाइल फोटो
Advertisement

वाशिंगटन, 4 जून (एजेंसी)

अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स और खर्च में कटौती के विधेयक को ‘घृणित’ करार दिया है। सरकारी दक्षता विभाग से कुछ दिन पहले अलग हुए मस्क ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मुझे खेद है, लेकिन मैं अब इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता। संसद का खर्च संबंधी यह अपमानजनक, घटिया विधेयक घृणित है। इसके लिए वोट देने वालों पर शर्म आती है, आप जानते हैं कि आपने गलत किया।’

Advertisement

इस विधेयक में कई ट्रिलियन डॉलर की टैक्स छूट, रक्षा खर्च में बढ़ोतरी और अमेरिकी सरकार को ज्यादा कर्ज लेने की अनुमति शामिल है। यह प्रतिनिधि सभा में पारित हो चुका है और सीनेट में इस पर चर्चा होनी है। यह विधेयक मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला को मिलने वाली सब्सिडी में कटौती करेगा। मस्क ने ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं को धमकी भरे अंदाज में एक ‘पोस्ट’ में लिखा, ‘अगले वर्ष नवंबर में हम उन सभी नेताओं को बर्खास्त कर देंगे जिन्होंने अमेरिकी जनता के साथ विश्वासघात किया है।’

यह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क के रुख में बड़े बदलाव को दर्शाता है, जिन्होंने पिछले साल ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान के समर्थन में करीब 25 करोड़ डॉलर खर्च किए थे।

मस्क ने यह भी कहा कि यह अमेरिका के बजट घाटे को बढ़ाकर 2.5 ट्रिलियन डॉलर कर देगा और अमेरिकी नागरिकों पर असहनीय कर्ज का बोझ डाल देगा।

Advertisement
Show comments