Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे मुकेश, नीता अंबानी

चुनींदा 100 लोगों को दिये डिनर में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

वाशिंगटन, 19 जनवरी (एजेंसी)

उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के कुछ सबसे प्रभावशाली अरबपतियों और राजनेताओं के साथ-साथ विदेशी नेताओं और मशहूर हस्तियों के भी शामिल होने की संभावना है। 18 जनवरी को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन पहुंचे अंबानी उन चुनिंदा 100 लोगों में शामिल थे, जिन्होंने कल शाम ट्रंप के साथ रात्रिभोज में भाग लिया था। वे शायद रात्रिभोज में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय थे, जहां उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित जेडी और उषा वेंस ने भी उनसे मुलाकात की। अंबानी दंपति 20 जनवरी को ट्रंप परिवार के निजी आमंत्रित सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

Advertisement

अंबानी परिवार के ट्रंप परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध

अंबानी परिवार के ट्रंप परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। सबसे अमीर भारतीय उस समय मौजूद थे जब डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप 2017 में वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन के लिए हैदराबाद आई थीं। इवांका उस समय राष्ट्रपति ट्रंप की सलाहकार थीं।

Advertisement

फरवरी, 2020 में जब ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पिछली बार भारत आए थे, तब भी वह मौजूद थे। ट्रंप का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह सितारों से भरा रहने का अनुमान है।

समारोह आज, ब्लेयर हाउस में बिताई रात

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने शपथ ग्रहण समारोह की पूर्व संध्या पर वाशिंगटन में सत्ता में उनकी वापसी और उनके ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ अभियान की सफलता का जश्न मनाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। उन्होंने अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट किया, “बीस जनवरी इससे जल्दी नहीं आ सकता! हर कोई, यहां तक ​​कि वे लोग भी जिन्होंने शुरू में राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप और ट्रंप प्रशासन की जीत का विरोध किया था, बस यही चाहते हैं कि ऐसा हो।” ट्रंप ने परंपरा कायम रखते हुए शनिवार की रात ब्लेयर हाउस में बिताई, जो व्हाइट हाउस (राष्ट्रपति कार्यालय) के सामने पेन्सिल्वेनिया एवेन्यू में राष्ट्रपति का आधिकारिक अतिथि निवास है। वह शहर से लगभग 30 मील पश्चिम में वर्जीनिया के स्टर्लिंग में अपने गोल्फ क्लब में एक पार्टी में शामिल होने के बाद ब्लेयर हाउस पहुंचे।

Advertisement
×