Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ढाकेश्वरी मंदिर में हिंदुओं से मिले मोहम्मद यूनुस

ढाका, 13 अगस्त (एजेंसी) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने परेशान हिंदू समुदाय के सदस्यों से मंगलवार को यहां प्रसिद्ध ढाकेश्वरी मंदिर में मुलाकात की। ढाकेश्वरी मंदिर प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है। मीडिया रिपोर्ट्स में युनूस...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ढाका में मंगलवार को सुप्रसिद्ध ढाकेश्वरी मंदिर में हिंदू समुदाय के लोगों के साथ बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस। - प्रेट्र
Advertisement

ढाका, 13 अगस्त (एजेंसी)

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने परेशान हिंदू समुदाय के सदस्यों से मंगलवार को यहां प्रसिद्ध ढाकेश्वरी मंदिर में मुलाकात की। ढाकेश्वरी मंदिर प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है। मीडिया रिपोर्ट्स में युनूस को उद्धृत करते हुए कहा गया, ‘अधिकार सबके लिए समान हैं। हम सब एक ही हैं। हमारे बीच कोई भेदभाव न करें। धैर्य रखें और बाद में आकलन करें। अगर हम असफल होते हैं, तो हमारी आलोचना करें।’ युनूस ने कहा, ‘हमारी लोकतांत्रिक आकांक्षाओं में हमें मुसलमान, हिंदू या बौद्ध नहीं बल्कि इंसान के रूप में देखा जाना चाहिए। हमारे अधिकार सुनिश्चित होने चाहिए। सभी समस्याओं की जड़ संस्थागत व्यवस्थाओं के क्षय में है। इसीलिए ऐसे मुद्दे उठते हैं। संस्थागत व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है।’ प्रोफेसर यूनुस के साथ विधि सलाहकार आसिफ नजरुल और धार्मिक मामलों के सलाहकार एएफएम खालिद हुसैन भी थे। इस मौके पर हिंदू संगठनों के कई प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। हमेशा की तरह कुर्ता-पायजामा पहने यूनुस अपने अधिकारियों के साथ बैठे और मंदिर परिसर में हिंदू समुदाय से बातचीत की।

Advertisement

अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के हजारों सदस्यों ने शुक्रवार और शनिवार को विरोध रैलियां निकालीं और सुरक्षा की मांग की। हिंसा के दौरान हिंदू समुदाय के मंदिरों और उनके घरों पर हमले किये गये थे। इस बीच, बांग्लादेश में हिंदुओं के शीर्ष निकाय ने कहा कि पांच अगस्त को शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के गिरने के बाद अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को 278 स्थानों पर हमलों और धमकियों का सामना करना पड़ा है। इस बीच, अल्पसंख्यकों की मदद के लिए हॉट लाइन स्थापित की गयी है।

Advertisement
×