ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Mexico Plane Crash वैज्ञानिक मिशन पर निकला विमान क्रैश, तीन की मौत

मैक्सिको सिटी, 7 जून (एजेंसी) Mexico Plane Crash दक्षिणी मैक्सिको के तापाचुला क्षेत्र में शुक्रवार को एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में ग्वाटेमाला के दो पायलट...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

मैक्सिको सिटी, 7 जून (एजेंसी)

Mexico Plane Crash दक्षिणी मैक्सिको के तापाचुला क्षेत्र में शुक्रवार को एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में ग्वाटेमाला के दो पायलट और मैक्सिको के कृषि मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ वैज्ञानिक शामिल हैं। यह हादसा ग्वाटेमाला सीमा से लगे क्षेत्र में उस समय हुआ, जब विमान एक विशेष कृषि मिशन पर उड़ान भर रहा था।

Advertisement

मैक्सिको के कृषि मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि विमान एक वैज्ञानिक अध्ययन से जुड़ा था और इसका मकसद दक्षिणी क्षेत्रों में कृषि अनुसंधान और डेटा संग्रहण था। मृत वैज्ञानिक मंत्रालय की तरफ से उस मिशन का नेतृत्व कर रहे थे।

कैसे हुआ हादसा?

बयान के मुताबिक, ग्वाटेमाला से उड़ा यह हल्का विमान तापाचुला क्षेत्र के पास तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहा था, जिसके कुछ ही देर बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना स्थल ग्वाटेमाला की सीमा से महज़ कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हालांकि, हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए मैक्सिको के नागरिक उड्डयन विभाग और संबंधित एजेंसियों द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक विमान जलकर राख हो चुका था और तीनों यात्रियों की जान जा चुकी थी।

मृतकों की पहचान

दोनों पायलट ग्वाटेमाला के नागरिक थे और विशेष मिशनों की उड़ानों में अनुभव रखते थे। तीसरे यात्री के रूप में मैक्सिको के कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक की पहचान की गई है, जिनकी भूमिका देश के कृषि अनुसंधान में अहम मानी जाती थी।

मैक्सिको सरकार और कृषि मंत्रालय ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मंत्रालय ने कहा कि यह सिर्फ एक मानव क्षति नहीं, बल्कि कृषि अनुसंधान क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति है। अधिकारियों ने बताया कि यह मिशन जलवायु परिवर्तन और भूमि की उर्वरता से जुड़े डाटा संग्रह का हिस्सा था, जो अब अधूरा रह गया है।

Advertisement
Tags :
Agricultural ResearchAviation AccidentGuatemala PilotMexico Plane Crashएयर सेफ्टीकृषि वैज्ञानिकग्वाटेमाला पायलटतापाचुलाप्लेन क्रैश मैक्सिकोमैक्सिको विमान हादसाविमान दुर्घटना