मरियम नवाज बनीं पाकिस्तान पंजाब की पहली महिला सीएम
लाहौर, 26 फरवरी (एजेंसी)
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज सोमवार को पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं। पीएमएल-एन की 50-वर्षीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई)-समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के निर्वाचित प्रतिनिधियों के बहिर्गमन के बीच मुख्यमंत्री पद का चुनाव जीता। मरियम पीटीआई-समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के राणा आफताब को हराकर राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री बनीं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की आबादी 12 करोड़ है। मुख्यमंत्री पद के चुनाव के लिए विधानसभा पहुंचने से पहले वह अपनी मां कुलसूम नवाज की जाति उमरा स्थित कब्र पर गईं।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिये पीएमएल-एन ने जानकारी दी कि मरियम ने अपने दादा-दादी की कब्र का भी
दौरा किया।