मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फ्रांस सहित कई देशों ने लेबनान को आर्थिक मदद दी

पेरिस, 24 अक्तूबर (एजेंसी) फ्रांस ने बृहस्पतिवार को एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में लेबनान की मदद के लिए 10 करोड़ यूरो (10.8 करोड़ डॉलर) का पैकेज देने का संकल्प व्यक्त किया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा कि लेबनान के...
Advertisement

पेरिस, 24 अक्तूबर (एजेंसी)

फ्रांस ने बृहस्पतिवार को एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में लेबनान की मदद के लिए 10 करोड़ यूरो (10.8 करोड़ डॉलर) का पैकेज देने का संकल्प व्यक्त किया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा कि लेबनान के लोगों के लिए तत्काल व्यापक सहायता की जरूरत है। जर्मनी ने लेबनान और पड़ोसी सीरिया दोनों को मानवीय सहायता के रूप में कुल 9.6 करोड़ यूरो देने का वादा किया है। इटली ने इस सप्ताह लेबनान को एक करोड़ यूरो की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की थी। पिछले कुछ सप्ताह में मैक्रों इस्राइल के खिलाफ अपना रुख कड़ा करते हुए दिखाई दिए हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments