Louisville Air Tragedy : टेकऑफ के वक्त क्रैश हुआ कार्गो प्लेन, 3 ने गंवाई जान
अमेरिका के केंटुकी में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम तीन लोगों की मौत
Advertisement
America Plane Crash : अमेरिका में केंटुकी के लुइसविले में हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय एक विशाल मालवाहक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।
Advertisement
केंटुकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा का मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। संघीय विमानन प्रशासन ने कहा कि दुर्घटना मंगलवार को स्थानीय समयानुसार शाम 5:15 हुई जब विमान लुइसविले के मुहम्मद अली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से होनोलुलू के लिए रवाना हो रहा था।
Advertisement
घटना से जुड़े बताए जा रहे एक वीडियो में विमान के बाईं ओर आग की लपटें और घना धुआं दिखाई दे रहा है। इस दौरान विमान जमीन से थोड़ा ऊपर उठता है और फिर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर जाता है।
Advertisement
×

