मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Liverpool Car Crash जश्न के बीच मची चीख-पुकार: लिवरपूल में वाहन ने रौंदी भीड़, 45 घायल

पुलिस ने आतंकी हमले से किया इनकार
लिवरपूल की जीत के जश्न के दौरान कार की चपेट में आए लोगों की मदद में जुटी आपातकालीन टीमें। -एपी
Advertisement

लंदन, 27 मई (एजेंसी)

Liverpool Car Crash इंगलैंड के लिवरपूल में फुटबॉल प्रशंसकों की भीड़ को कार से रौंदने की घटना में पुलिस ने आतंकवाद की संभावना से इनकार किया है। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब लोग 'प्रीमियर लीग चैंपियनशिप' में लिवरपूल की टीम की जीत का जश्न मना रहे थे।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इस मामले में केवल 53 वर्षीय वाहन चालक शामिल था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे में चार बच्चों समेत 45 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

'नॉर्थ वेस्ट एयर एम्बुलेंस' सेवा के डेव किचिन ने बताया कि 27 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर है। वहीं, करीब 20 अन्य को मामूली चोटें आई हैं और उनका घटनास्थल पर ही उपचार किया गया।

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक मिनीवैन को भीड़ में तेज़ी से घुसते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वह एक पैदल यात्री को टक्कर मारते हुए कई लोगों को रौंदता नजर आता है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीअर स्टार्मर ने घटना को “भयावह” बताया और कहा कि उन्हें इस संबंध में लगातार जानकारी दी जा रही है।

पुलिस ने चालक की पहचान एक श्वेत व्यक्ति के रूप में की है। यह जानकारी संभवतः सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों और गलत सूचनाओं को रोकने के लिए साझा की गई।

Advertisement
Tags :
car crashCatchwords: Liverpoolcrowd incidentfootball fansnon-terror incidentPremier League celebrationUK policevan rams crowdआतंकी घटना नहींइंग्लैंडकार हादसाघायलप्रीमियर लीगफुटबॉल प्रशंसकब्रिटेन पुलिसभीड़ पर गाड़ीमिनीवैनलंदन समाचारलिवरपूलसड़क दुर्घटना