भारतीय सिख परिवार को लूटने वाले गिरोह का सरगना काबू
लाहौर, 4 दिसंबर (एजेंसी)
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में पुलिस की वर्दी पहने लुटेरों द्वारा एक भारतीय सिख परिवार के साथ लूटपाट के मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। एक मीडिया में प्रकाशित खबर में सोमवार को यह जानकारी दी गई। कंवल जीत सिंह और उनके परिवार के सदस्य गुरु नानक देव की जयंती उत्सव में शामिल होने के लिए भारत से यहां पहुंचे थे। लाहौर के गुलबर्ग इलाके में लिबर्टी मार्केट में सुरक्षा मंजूरी के नाम पर पुलिस के भेष में लुटेरों ने रोका और आभूषणों के अलावा 250,000 भारतीय रुपये और 150,000 पाकिस्तानी रुपये लूट लिए।
‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, सोमवार को पुलिस ने दावा किया कि गिरोह के सरगना अहमद रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबर में कहा गया है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि गुलबर्ग जैसे इलाके में एक सिख परिवार को लूटना सुरक्षा में गंभीर चूक है। गुरु नानक देव की जयंती उत्सव को लेकर 2,500 से अधिक भारतीय सिख अभी पाकिस्तान में हैं।