मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों का हमला

सैन फ्रांसिस्को का मामला अमेरिका सरकार ने की कड़ी निंदा
प्रतीकात्मक चित्र।-प्रेट्र
Advertisement

न्यूयॉर्क, 4 जुलाई (एजेंसी)

सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया। अमेरिकी सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे एक ‘आपराधिक कृत्य’ बताया। इस दूतावास पर 19 मार्च को भी खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने हमला किया था।

Advertisement

खालिस्तान समर्थकों ने गत 2 जुलाई का एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया, जिसमें सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आगजनी की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में ‘हिंसा का जवाब हिंसा ही होता है’, जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कनाडा में ‘खालिस्तान टाइगर फोर्स’ के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की मौत से जुड़ी खबरें भी दिखायी गयी हैं। निज्जर की पिछले महीने कनाडा में हत्या कर दी गयी थी। इस बीच, सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे एक पोस्टर में लिखा है कि ‘खालिस्तान फ्रीडम रैली’ 8 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जो सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर समाप्त होगी।

कनाडा के उच्चायुक्त तलब

नयी दिल्ली : खालिस्तानी समर्थक समूहों द्वारा भारतीय राजनयिकों से संबंधित कुछ पोस्टर जारी करने के बाद भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया। कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों की बढ़ती गतिविधियों पर उन्हें एक ‘डिमार्शे’ (आपत्ति जताने वाला पत्र) जारी किया गया।

सुरक्षा का आश्वासन

टोरंटो : कनाडा ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे पोस्टरों में भारतीय अधिकारियों का नाम होने पर भारत को उसके राजनयिकों की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया है। कनाडा ने खालिस्तान समर्थकों की एक रैली से पहले प्रसारित हो रही ‘प्रचारात्मक सामग्री’ को ‘अस्वीकार्य’ बताया है।

Advertisement
Tags :
खालिस्तानदूतावासभारतीयवाणिज्यसमर्थकों
Show comments