मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इस्राइली हमले में मारा गया हिजबुल्ला का प्रमुख सदस्य कौक

यरूशलम, 29 सितंबर (एजेंसी) इस्राइल की सेना ने रविवार को कहा कि उसने हवाई हमले में हिजबुल्ला के एक प्रमुख सदस्य को मार गिराया है। इससे पहले, शुक्रवार को बेरूत में समूह का प्रमुख नेता हसन नसरल्ला भी मारा गया...
Advertisement

यरूशलम, 29 सितंबर (एजेंसी)

इस्राइल की सेना ने रविवार को कहा कि उसने हवाई हमले में हिजबुल्ला के एक प्रमुख सदस्य को मार गिराया है। इससे पहले, शुक्रवार को बेरूत में समूह का प्रमुख नेता हसन नसरल्ला भी मारा गया था। सेना ने कहा कि उसने हिजबुल्ला की सेंट्रल काउंसिल के उप प्रमुख नबील कौक को मार गिराया। कौक के मारे जाने की पुष्टि हो जाती है तो वह एक सप्ताह से भी कम समय में इस्राइली हमलों में मारा गया हिजबुल्ला का शीर्ष सातवां सदस्य होगा। हाल के सप्ताह में इस्राइल के हमलों में हिजबुल्ला के कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। हिजबुल्ला ने पुष्टि की है कि उसके एक शीर्ष कमांडर अली कराकी की इस्राइली हवाई हमले में मौत हो गई। इस्राइली सेना ने पहले कहा था कि कराकी की मौत हवाई हमले में हुई। लेबनान के विभिन्न हिस्सों में हजारों पेजर और वॉकी-टॉकी में धमाके कर मुख्य रूप से हिजबुल्ला के सदस्यों को निशाना बनाया गया है। हिजबुल्ला ने उत्तरी इस्राइल में सैकड़ों रॉकेट और मिसाइलें दागना जारी रखा है, लेकिन उनमें से ज्यादातर को रोक दिया गया या वे खुले क्षेत्रों में गिर गए। कौक 1980 के दशक से ही हिजबुल्ला का शीर्ष सदस्य था और इससे पहले दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के सैन्य कमांडर के रूप में काम कर चुका था। अमेरिका ने 2020 में उसके खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की थी।

Advertisement

Advertisement
Show comments