मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रमुख गठबंधन पार्टी का नेतन्याहू सरकार से समर्थन वापस

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के एक प्रमुख गठबंधन सहयोगी ने बुधवार को कहा कि वह सरकार से समर्थन वापस ले रहा है, जिससे संसद में उनके पास अल्पमत रह जाएगा। अति-रूढ़िवादी शास पार्टी ने कहा कि वह व्यापक सैन्य...
Advertisement

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के एक प्रमुख गठबंधन सहयोगी ने बुधवार को कहा कि वह सरकार से समर्थन वापस ले रहा है, जिससे संसद में उनके पास अल्पमत रह जाएगा। अति-रूढ़िवादी शास पार्टी ने कहा कि वह व्यापक सैन्य मसौदा छूट प्रदान करने के लिए प्रस्तावित कानून पर मतभेद के कारण सरकार से अलग हो रही है। इसी मुद्दे पर इस सप्ताह की शुरुआत में एक अन्य अति-रूढ़िवादी पार्टी ने भी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। अल्पमत सरकार का नेतृत्व करना नेतन्याहू के लिए एक चुनौती बन सकता है। हालांकि, शास ने कहा कि गठबंधन से बाहर होने के बावजूद वह सरकार को कमजोर करने का प्रयास नहीं करेगा और कुछ कानूनों पर सरकार के समर्थन में वोट कर सकता है।

Advertisement
Advertisement
Show comments