मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Kenya hostel fire: केन्या के छात्रावास में लगी आग, 17 छात्रों की मौत, 13 गंभीर रूप से झुलसे

नैरोबी, छह सितंबर (एपी) Kenya hostel fire: केन्या में एक स्कूल के छात्रावास में आग लगने से 17 छात्रों की मौत हो गई और 13 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने...
Advertisement

नैरोबी, छह सितंबर (एपी)

Kenya hostel fire: केन्या में एक स्कूल के छात्रावास में आग लगने से 17 छात्रों की मौत हो गई और 13 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता रेसिला ओन्यांगो ने बताया कि न्येरी काउंटी के हिलसाइड एंडाराशा प्राइमरी में बृहस्पतिवार रात आग लगी और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह आग किस कारण से लगी। उन्होंने कहा, ‘हम कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।'

केन्या के आवासीय विद्यालयों में आग लगना आम बात है। इन विद्यालयों में बड़ी संख्या में छात्र रहते हैं क्योंकि माता-पिता का मानना ​​है कि इनमें रहने से उनके बच्चों को पढ़ाई के लिए अधिक समय मिलता है। राजधानी नैरोबी में 2017 में एक स्कूल में आग लगने से 10 छात्रों की मौत हो गई थी।

Advertisement
Tags :
fire in kenyaHindi Newshostel fireInternational newskenya hostel firekenya newsअंतरराष्ट्रीय समाचारकेन्या में आगकेन्या समाचारकेन्या हास्टल आगहास्टल में आगहिंदी समाचार